24 जून 2015

मच्छरों को दूर भगाता है गेंदे का फूल



आए दिन शहरों में कूड़ा-करकट और गंदगी बढ़ती ही चली जा रही है जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप एक आम बात हो गई है। समाधान के रूप में हम विषैले रसायनों वाले अगरबत्ती और रिपलेंट्स आदि का प्रयोग करने में अब ज़रा भी नहीं हिचकिचाते जबकि ये स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक होते हैं, खासकर बच्चों और बूढ़ों के लिए।

ऐसे में गेंदे का फूल एक बहुत ही कारगर उपाय है क्यूंकि गेंदे में Pyrethrum नाम का रसायन पाया जाता है जिसकी सुगंध मच्छरों और कई कीड़ों को दूर भगाती है। घर के आसपास गेंदे के फूल कुछ इस तरह लगाएँ कि उनकी तेज़ महक आपके बैडरूम में आती रहे। इस तरह से गेंदे के फूल के प्रयोग से बिना हानिकारक रसायनों के ही मच्छरों से निज़ात पाई जा सकती है।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें